Saturday, April 19Daily News Alarm

पाली महोत्सव के अवसर पर हुआ साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन

विधायक श्री तुलेश्वर मरकाम ने हरी झंडी दिखाकर किया प्रतियोगिता का शुभारंभ

कोरबा 26 फरवरी 2025 महाशिवरात्रि के अवसर पर पाली महोत्सव का शुभारंभ साइकिल रेस प्रतियोगिता के साथ हुआ। यह प्रतियोगिता पाली के नवीन शासकीय महाविद्यालय से प्रारम्भ होकर चैतुरगढ़ मंदिर परिसर पर समाप्त हुआ। पाली-तानाखार विधायक श्री तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम ने हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया। विधायक श्री मरकाम ने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित होने वाले पाली महोत्सव अंतर्गत साईकल रेस जैसे प्रतियोगिता का आयोजन जिले में पहली बार किया गया है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए खेल भावना का परिचय देने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ दिनेश नाग, एसडीएम पाली सीमा पात्रे, पाली नगर पंचायत अध्यक्ष अजय जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी व प्रायिभागी बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना से प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *